शेयर मंथन में खोजें

सत्यम ने नयी ऑडिट समिति बनायी, सीईओ की खोज जारी

Satyam Computerसत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के निदेशक बोर्ड ने आज अपनी बैठक में नयी ऑडिट समिति बनाने का फैसला किया। इस समिति का अध्यक्ष बोर्ड के सदस्य टी एन मनोहरन को बनाया गया है। मनोहरन आईसीएआई के पूर्व अध्यक्ष हैं। उनके अलावा इस ऑडिट समिति में बोर्ड के एक अन्य सदस्य सी. अच्युतन और एस बी मैनाक को शामिल किया गया है। सी. अच्युतन सिक्योरिटीज एंड अपीलैट ट्रिब्यूनल (एसएटी) के पूर्व चेयरमैन हैं।

सत्यम के निदेशक बोर्ड ने कंपनी के आंतरिक ऑडिटर के तौर पर चेन्नई की एकाउंटेंसी फर्म ब्रह्मय्या एंड कंपनी को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति तत्काल प्रभाव से है। बोर्ड के कानूनी सलाहकार के तौर पर अमरचंद मंगलदास और सुरेश ए श्रॉफ एंड कंपनी को नियुक्त किया गया है।

कंपनी के नये सीईओ और सीएफओ की नियुक्ति के बारे में आज कोई फैसला नहीं हो सका। हालाँकि इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि आज की बैठक में इन महत्वपूर्ण नियुक्तियों पर भी कोई फैसला हो सकता है। बोर्ड की बैठक के बाद बताया गया कि यह खोज अभी जारी है। यह फैसला जरूर लिया गया है कि जब तक सीईओ और सीएफओ की नियुक्ति नहीं हो जाती, तब तक निदेशक बोर्ड की बैठक हर हफ्ते होगी। बोर्ड के सामने कंपनी के अलग-अलग व्यवसायों के प्रमुखों ने अपने कामकाज की ताजा स्थिति रखी। इन प्रमुखों को अपने-अपने कार्यक्षेत्र में नेतृत्व करते रहने के लिए कहा गया है। बोर्ड ने यह भी जानकारी दी है कि उसने कंपनी के ग्राहकों से बातचीत की है और ग्राहकों ने कंपनी को अपना समर्थन बरकरार रखने का भरोसा दिया है।

कंपनी के सामने मौजूद नकदी के संकट पर भी चर्चा की गयी। बोर्ड ने बताया है कि इस बारे में बैंकों और वित्तीय संस्थाओं से बातचीत की जा रही है और इस बात के हरसंभव प्रयत्न किये जा रहे हैं कि कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान पक्का किया जा सके। यह संकेत दिया गया कि रकम जुटाने के मामले में पिछले सप्ताह के दौरान निश्चित रूप से सुधार हुआ है। आने वाले हफ्तों में व्यवसाय-प्रमुखों और बोर्ड के सदस्यों के लिए यह एक मुख्य प्राथमिकता का मामला बना रहेगा।

कॉर्पोरेट कार्य मंत्रालय की ओर कंपनी के निदेशक बोर्ड में 3 नये सदस्यों को शामिल किये जाने के बाद यह बोर्ड की पहली बैठक थी। आज यह फैसला भी लिया गया कि बोर्ड की हर बैठक की अध्यक्षता इसके अलग-अलग सदस्य बारी-बारी से करेंगे। आज की बैठक की अध्यक्षता एचडीएफसी के चेयरमैन दीपक पारिख ने की।

 

--

(Keywords: Satyam Computer, Board of Directors, T.N. Manoharan, C. Achtuyan, SAT, ICAI, Deepak Parekh, BSE, NSE, shares, stock market)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"