शेयर मंथन में खोजें

2019 की पहली तिमाही में 58% बढ़ी मकानों की बिक्री - एनारॉक (Anarock)

प्रमुख रियल एस्टेट सेवा प्रदाता एनारॉक प्रॉपर्टी कंसल्टेंट्स (Anarock Property Consultants) के अनुसार साल दर साल आधार पर 2019 की पहली तिमाही में मकानों की बिक्री में 58% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

वहीं तिमाही दर तिमाही आधार पर भी मकानों की बिक्री में 12% की वृद्धि हुई। पिछले चुनावी साल में बिक्री और नयी परियोजनाओं की आवक सुस्त रही थी। मगर सरकार की तरफ से उठाये गये कई प्रोत्साहित कदमों के सहारे 2019 की पहली तिमाही में मकानों की बिक्री और नयी आपूर्ति में अच्छी बढ़ोतरी देखने को मिली।
एनारॉक के आँकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर), मुंबई महानगर क्षेत्र (एमएमआर), बेंगलुरु, पुणे, हैदराबाद, चेन्नई और कोलकाता सहित देश के सात बड़े शहरों में तिमाही दर तिमाही आधार पर आवास बिक्री में 12% की बढ़त के अलावा आपूर्ति में 27% इजाफा हुआ। एनारॉक ने इसके पीछे सरकार की तरफ से उठाये गये कई कदम बताये हैं, जिनमें अंतरिम बजट, जीएसटी दरों में कटौती और आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद होम लोन की दरों को कम करना शामिल हैं।
एनारॉक के अनुसार 2019 की पहली तिमाही में कुल 78,520 मकान बिके। इनमें 84% मकानों की बिक्री केवल एनसीआर, एमएमआर, बेंगलुरु और पुणे में हुई।
वहीं मुख्य सात शहरों में 2018 की चौथी में तिमाही में 55,600 मकानों के मुकाबले 2019 के पहले तीन महीनों में 27% अधिक 70,490 नये मकान पेश किये गये। साल दर साल आधार पर देखें तो 2018 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले यह 91% की जबरदस्त बढ़ोतरी है।
कुल नयी आपूर्ति में 44% के साथ सर्वाधिक भागीदारी सस्ते मकानों की रही। इसके अलावा प्रमुख शहरों में 2018 की चौथी तिमाही के मुकाबले कुल न बिकने वाले मकानों की संख्या में 1% की गिरावट आयी। 2019 की पहली तिमाही की समाप्ति पर न बिके हुए कुल मकानों की संख्या 6.65 लाख रही। (शेयर मंथन, 05 अप्रैल 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख