शेयर मंथन में खोजें

जनता के लिए बुरी खबर, एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दाम बढ़े

देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के दौरान आम आदमी को झटका देने वाली खबर आयी है।

बुधवार 01 मई से बिना सब्सिडी वाले एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। वहीं सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 0.29 रुपये तक बढ़ाये गये हैं।
01 मई से सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 495.86 रुपये के मुकाबले 496.14 रुपये, मुम्बई में 493.57 रुपये से बढ़ कर 493.86 रुपये, कोलकाता में 499 रुपये की तुलना में 499.29 रुपये और चेन्नई में 483.74 रुपये के मुकाबले 484.02 रुपये होगी।
वहीं बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 706.50 रुपये के मुकाबले 712.5 रुपये, मुम्बई में 678.50 रुपये से बढ़ कर 684.5 रुपये, कोलकाता में 732.50 रुपये की तुलना में 738.5 रुपये और चेन्नई में 722.00 रुपये के मुकाबले 728.00 रुपये होगी।
वहीं अब 19 किलो वाले सिलेंडर के दाम दिल्ली में 1,328 रुपये, कोलकाता में 1,376 रुपये, मुम्बई में 1,275 रुपये और चेन्नई में 1,427 रुपये हो गये हैं।
इससे पहले 1 अप्रैल से रसोई गैस के दाम बढ़ाये गये थे। तब ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमतों में 5 रुपये और सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत में 25 पैसे की बढ़ोतरी की थी। (शेयर मंथन, 01 मई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख