शेयर मंथन में खोजें

6 महीनों के उच्च स्तर पर पहुँची आईआईपी (IIP) दर

अप्रैल 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 3.4% दर्ज की गयी।

यह पिछले 6 महीनों में आईआईपी का सबसे ऊँचा स्तर है। इससे पहले मार्च में आईआईपी दर 0.1% दर्ज की गयी थी, जो इसके पिछले 21 महीनों का सबसे निचला स्तर था।
आईआईपी दर में तेजी केंद्र सरकार के लिए 05 जुलाई को पेश होने जा रहे बजट से पहले एक राहत की खबर है।
केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) द्वारा जारी किये गये आँकड़ों के मुताबिक अप्रैल में खनन क्षेत्र में 5.1% की वृद्धि दर्ज की गयी, जो मार्च में केवल 0.8% रही थी। वहीं विनिर्माण विकास दर -0.4% के मुकाबले 2.8% और विद्युत उत्पादन 2.2% की तुलना में 6% हो गयी।
इसके अलावा माह दर माह आधार पर प्राथमिक वस्तु उत्पादन में 2.5% की तुलना में 5.2% की बढ़त हुई।
गौरतलब है कि आईआईपी का किसी भी देश की अर्थव्यवस्था में बहुत महत्व होता है। क्योंकि इससे देश की अर्थव्यवस्था में औद्योगिक वृद्धि का पता चलता है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"