शेयर मंथन में खोजें

जून में आईआईपी (IIP) दर गिर कर चार महीनों के निचले स्तर पर

जून 2019 में औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (Index Of Industrial Production) या आईआईपी (IIP) बढ़ने की दर 2% रही, जो इसके पिछले 4 महीनों का सबसे निचला स्तर है।

आँकड़ों के मुताबिक खनन और विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन से आईआईपी प्रभावित हुई। पिछले साल जून में आईआईपी वृद्धि 7% रही थी। जून से पहले फरवरी में आईआईपी बढ़ने की दर केवल 0.20% रही थी। इसके बाद मार्च में यह 2.7%, अप्रैल में 4.30% और मई में 4.60% रही थी।
सांख्यिकी मंत्रालय की ओर से जारी किये गये आँकड़ों के अनुसार पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 5.10% के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में आईआईपी वृद्धि दर घट कर 3.60% रह गयी।
जून महीने में अलग-अलग क्षेत्रों पर नजर डालें तो विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि दर पिछले साल जून में 6.90% के मुकाबले घट कर 1.20%, पूँजीगत वस्तु उत्पादन 9.70% से घट कर 6.5%, बिजली उत्पादन की वृद्धि दर 8.50% से घट कर 8.20%, खनन क्षेत्र की उत्पादन वृद्धि दर 6.50% से कम होकर 1.60% रह गयी। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख