वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज 6 लाख करोड़ रुपये की राष्ट्रीय मौद्रीकरण योजना (नेशनल मॉनेटाइजेशन पाइपलाइन या एनएमपी) घोषित कर दी।
इस साल के बजट में ही इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉनेटाइजेशन की ऐसी योजना लाये जाने का निर्णय लिया गया था। यह योजना बुनियादी ढाँचा क्षेत्र में सरकारी-निजी हिस्सेदारी (पीपीपी) के माध्यम से निजी निवेश आकर्षित करने में कितनी सफल रहेगी और बाजार इस योजना से कितना उत्साहित होगा? देखें बाजार विशेषज्ञ प्रकाश दीवान के साथ राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#infrastructure #national_monetisation_pipeline #NMP #FinanceMinister #NirmalaSitaraman #PrakashDiwan
(शेयर मंथन, 24 अगस्त 2021)