सस्ता तेल : बढ़िया है!
राजीव रंजन झा
आखिरकार केंद्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (एलपीजी) के दाम सस्ते करने का फैसला कर ही लिया। आपके घर पर जब रसोई गैस का अगला सिलिंडर आयेगा तो आपको 25 रुपये कम देने होंगे। जब आप अगली बार पेट्रोल पंप जायेंगे तो वहाँ भी आपकी जेब कुछ कम हल्की होगी – पेट्रोल के लिए 5 रुपये और डीजल के लिए 2 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से।
सत्यम कंप्यूटर सर्विसेज के पूर्व चेयरमैन बी रामलिंग राजू, पूर्व प्रबंध निदेशक रामा राजू और पूर्व सीएफओ श्रीनिवास वदलामणि की जमानत याचिका को अदालत ने खारिज कर दिया है। रामलिंग राजू, रामा राजू और श्रीनिवास अब 31 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में रहेंगे। छठे अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट ने एसआरएसआर होल्डिंग के महाप्रबंधक गोपालकृष्ण राजू की जमानत याचिका और पुलिस हिरासत संबंधी याचिका को भी गुरुवार तक के लिए टाल दिया है।