यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर में उछाल
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में यूनाइटेड स्पिरिट्स के शेयर भाव में बढ़त का रुख है। कंपनी का शेयर भाव आज के कारोबार में 578 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.50 बजे 14.4% की बढ़त के साथ 567.95 रुपये पर था। विभिन्न समाचार माध्यमों में ऐसी खबर आ रही है कि दिग्गज कंपनी डियाजियो द्वारा युनाइटेड स्पिरिट्स में हिस्सेदारी खरीदी जा सकती है। 21 जनवरी को यूनाइटेड स्पिरिट्स का शेयर 736.75 रुपये पर बंद हुआ था। लेकिन कंपनी के शेयर गिरवी रखे जाने की खबरें आने के बाद बीएसई में इसके शेयर में गिरावट का रुख आ गया था।