शेयर मंथन में खोजें

गुजरात एनआरई कोक की 3000 करोड़ निवेश की योजना

गुजरात एनआरई कोक ने अगले चार-पाँच सालों में गुजरात में लगभग 3000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि गुजरात में कंपनी की विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके साथ ही साथ गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड ने आंध्रप्रदेश  के नेल्लोर जिले में 10 लाख टन क्षमता वाले ग्रीनफील्ड कोक संयंत्र की स्थापना की भी घोषणा की है।

सालाना प्राइवेट इक्विटी निवेश में 30% कमी

प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने बीते साल के दौरान कुल 399 सौदों में 10.79 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि साल 2007 में 439 सौदों में कुल 14 अरब डॉलर का निवेश किया गया था। इस रकम में वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेश भी शामिल है, लेकिन रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी निवेश को इसमें नहीं जोड़ा गया है। रिसर्च कंपनी वेंचर इंटेलिजेंस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस तरह 2008 के दौरान प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल सौदों की संख्या में 9.1% और उनके निवेश की कुल रकम में 29.75% की कमी आयी है।

सेंसेक्स 83 अंक ऊपर, निफ्टी में 14 अंकों की बढ़त

11.22: हालांकि भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही ये हरे निशान में आ गये। इस समय सेंसेक्स 83 अंक चढ़ कर 9,193 पर है, जबकि निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 2787 पर है। बीएसई आईटी सूचकांक में 4% से अधिक की मजबूती है। इन्फोसिस में 5.4%, टाटा पावर में 3.6% और आईटीसी में 2.9% की उछाल है।

इन्फोसिस के शेयर उछले

इन्फोसिस के दिसंबर तिमाही के उम्मीद से बेहतर नतीजों का शेयर बाजारों में अच्छा असर दिख रहा है और कंपनी के शेयर भाव में उछाल का रुख है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज सुबह के कारोबार में 1228 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद 11.31 बजे इन्फोसिस का शेयर भाव 5.14% की बढ़त के साथ 1216 रुपये पर था। इस समय बीएसई आईटी सूचकांक में 3.8% की बढ़त थी। इस क्षेत्र की अन्य कंपनियों की बात करें, तो विप्रो में 2.44% और टीसीएस में 2% की मजबूती है। दूसरी ओर सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में करीब 5% की गिरावट थी। आज जारी किये गये नतीजे के अनुसार इन्फोसिस के कंसोलिडेटेड मुनाफे में तिमाही-दर-तिमाही 14.59% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।

इन्फोसिस के नतीजों से बाजार को सहारा नहीं

अरविंद पृथी, ब्रोकिंग हेड (दिल्ली), कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग

मेरे विचार में भारतीय शेयर बाजार छोटी अवधि के लिए कमजोरी की गिरफ्त में हैं, क्योंकि बाजार के सामने सकारात्मक बातों का अभाव है। आगे आने वाले कई कारोबारी सत्रों में बाजारों के एक निश्चित दायरे में रहने का अनुमान है।
वैसे तो विभिन्न कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे बाजार की भावना में शामिल हैं, लेकिन यदि ये कारोबारी नतीजे अनुमानों से भी खराब आये, तो भारतीय शेयर बाजारों की गिरावट और बढ़ सकती है। यह बाजार निवेशकों का नहीं, बल्कि कारोबारियों का बाजार है। ऐसे में सलाह यही है कि बाजार में आयी हर तेजी का इस्तेमाल मुनाफावसूली के लिए किया जाये और बाजार में हर गिरावट में खरीदारी की जाये।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"