जीएसएम के ग्राहकों में 81 लाख और जुडे
दिसंबर 2008 में भारत में जीएसएम मोबाइल सेवा के ग्राहकों की संख्या में 81 लाख की वृद्धि हुई है। सेलुलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा जारी किये गये आँकड़े के अनुसार दिसंबर 2008 तक देश में जीएसएम मोबाइल के ग्राहकों की संख्या 25.78 करोड़ हो गयी है।
भारती एयरटेल के ग्राहकों में इस महीने 27.3 लाख लोग और जुड़ गये। इस तरह कंपनी की मोबाइल सेवा के बाजार में कुल हिस्सेदारी 33.2% हो गयी है। इसी अवधि में वोडाफोन एस्सार ने 21.7 लाख नये ग्राहक बनाये।
प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने बीते साल के दौरान कुल 399 सौदों में 10.79 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि साल 2007 में 439 सौदों में कुल 14 अरब डॉलर का निवेश किया गया था। इस रकम में वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेश भी शामिल है, लेकिन रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी निवेश को इसमें नहीं जोड़ा गया है। रिसर्च कंपनी वेंचर इंटेलिजेंस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस तरह 2008 के दौरान प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल सौदों की संख्या में 9.1% और उनके निवेश की कुल रकम में 29.75% की कमी आयी है।