सीईएससी में बने रहें: सेंट्रम
मौजूदा भाव - 268
लक्ष्य भाव - 270
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने निवेशको को सीईएससी कंपनी के शेयरों में बने रहने की सलाह दी। ब्रोकिंग फर्म ने रिपोर्ट में सीईएससी का लक्ष्य भाव 270 रुपये निर्धारित किया है।
मौजूदा भाव - 268
लक्ष्य भाव - 270
सेंट्रम ब्रोकिंग फर्म ने निवेशको को सीईएससी कंपनी के शेयरों में बने रहने की सलाह दी। ब्रोकिंग फर्म ने रिपोर्ट में सीईएससी का लक्ष्य भाव 270 रुपये निर्धारित किया है।
राजीव रंजन झाउद्योग संगठन फिक्की ने 8 उपायों का सुझाव दिया है, जिनसे भारत में रियल एस्टेट क्षेत्र को संभाला जा सके और इस क्षेत्र में विदेशी पूँजी की धारा फिर से लायी जा सके। फिक्की का सुझाव है कि लंबी अवधि के लिए पयार्प्त और सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाये, कानूनी ढांचे को आसान बनाया जाये और इन कंपनियों को किसी योजना की मंजूरी एक ही खिड़की पर मिल सके, इसका इंतजाम हो, भूमि सुधार किये जायें, आवासीय योजनाओं को विशेष प्रोत्साहन मिले, बुनियादी ढाँचा विकास पर विशेष जोर दिया जाये, जमीन की कीमतों में सट्टे पर अंकुश लगे और भूमि के अंतिम उपयोग पर नियंत्रण की व्यवस्था हो, उपभोक्ताओं का भरोसा बहाल करने के लिए वादा नहीं निभाने वाले डेवलपरों के खिलाफ सख्त कानून हों, और रातों-रात भागने वाले डेवलपरों को हतोत्साहित किया जाये, डेवलपरों को संगिठत क्षेत्र का हिस्सा बनने के लिए प्रेरित किया जाये।
बीएसई में आज के दिन के कारोबार में टाटा मोटर्स के शेयरों में उछाल दिख रही है। दोपहर 12.36 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.13% की बढ़त के साथ 188.50 रुपये पर था। आज विभिन्न समाचार माध्यमों में यह खबर आयी है कि जगुआर लैडरोवर को पूँजी प्रवाह के संकट से बचाने के लिए टाटा मोटर्स इसमें धन के निवेश के लिए तैयार हो गयी है।
केर्न इंडिया द्वारा राजस्थान में रागेश्वरी क्षेत्र के नजदीक तेल व गैस की खोज की खबर दिये जाने के बाद इसके शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में 12.11 बजे कंपनी का शेयर भाव 5.56% की उछाल के साथ 161.40 रुपये पर था।
आज के लिए मुझे बाजार ठीक-ठाक ही लग रहे हैं। हालांकि सुबह धीमापन दिख सकता है, लेकिन जैसे-जैसे दिन बीतता जायेगा, वैसे-वैसे बाजार की भावना बेहतर होती चली जायेगी। जहाँ तक आज के लिए अच्छे प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों का सवाल है, पिछले हफ्ते में अच्छी बढ़त दर्ज करने वाले बैंकिंग और रियल्टी क्षेत्र के शेयरों के अच्छे प्रदर्शन का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।