शेयर मंथन में खोजें

बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए लार्सन ऐंड टूब्रो को मिला ऑर्डर

 लार्सन ऐंड टूब्रो को बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह ऑर्डर प्रस्तावित मुंबई-अहमदाबाद ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए मिला है। एक्सचेंज को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया है कि यह ऑर्डर नेशनल हाई स्पीड रेल कॉरपोरेशन से मिला है।

 ऑर्डर के तहत कंपनी को गुजरात में 82 हेक्टेयर में फैले डिपो का निर्माण करना होगा। कंपनी की ओर से प्रोजेक्ट के वर्गीकरण के हिसाब से 2500-5000 करोड़ रुपये के दायरे में ऑर्डर मिला है। एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन के बिल्डिंग ऐंड फैक्ट्रीज कारोबार को एनएचएसआरसीएल (NHSRCL) से ऑर्डर मिला है। ऑर्डर के तहत एलऐंडटी कंस्ट्रक्शन को गुजरात में साबरमती डिपो का निर्माण करना है।यह निर्माण एमएएचएसआर (MAHSR) प्रोजेक्ट के लिए किया जाएगा। यह जापान की कंपनी Sojitz कॉरपोरेशन की अगुवाई वाला कंसोर्शियम है। इस प्रोजेक्ट में कंपनी को डिपो के डिजाइन, आपूर्ति, निर्माण, टेस्टिंग और शुरू करने की जिम्मेदारी होगी। निर्माण के बाद यह देश का सबसे बड़ा डिपो होगा। कंपनी पहले से ही बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही है। एलऐंडटी एक भारतीय मल्टीनेशनल कंपनी है जो ईपीसी (EPC) प्रोजेक्ट का काम करती है। कंपनी का ऑपरेशन 50 से ज्यादा देशों में है। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.40% चढ़ कर 20.93.85 प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन 06 दिसंबर, 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"