
पैकेज्ड फूड्स कंपनी ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज ने संयुक्त उपक्रम के गठन का ऐलान किया है। कंपनी ने यह करार फ्रांस की 'चीज' बनाने वाली कंपनी Bel SA के साथ किया है। यह करार कंपनी की सब्सिडियरी ब्रिटानिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड यानी बीडीपीएल (BDPL) ने किया है।
इस करार के तहत भारत और दूसरे देशों में चीज के उत्पादों को विकसित, मैन्युफैक्चरिंग और बिक्री की जाएगी। फिलहाल Bel SA चीज की बिक्री द लाफिंग काउ (The Laughing Cow, Boursin and Kiri) ब्रांड के तहत बेचती है। Bel SA 30 से ज्यादा घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का उत्पादन करती है। इन उत्पादों की बिक्री पूरे विश्व के 130 से ज्यादा देशों में होती है। करार के तहत ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज की बीडीपीएल यानी ब्रिटानिया डेयरी प्राइवेट लिमिटेड में 51 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी, जबकि बाकी के 49 फीसदी हिस्सा BEL SA को बेचेगी। फिलहाल बीडीपीएल चीज कारोबार में है जिसमें मार्केटिंग, ट्रेडिंग और बिक्री शामिल है। बीडीपीएल में हिस्सा खरीद पर Bel SA की अधिग्रहण लागत करीब 206.5 करोड़ रुपये के करीब आएगी। वहीं ब्रिटानिया इंडस्ट्री को 51% हिस्सा के लिए 214.9 करोड़ रुपये निवेश करने होंगे। संयुक्त उपक्रम समझौते के तहत ब्रिटानिया अपनी सब्सिडियरी में 49 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगी। वित्त वर्ष 2022 में बीडीपीएल की आय 340 करोड़ रुपये रही थी। आपको बता दें कि ब्रिटानिया पहले से ही फ्लेवर्ड मिल्क बेवरेज विनकिन काउ (Winkin Cow) पहले से बेच रही है। इसके साथ ही भारत में डेयरी फ्रेश ब्रांड के तहत प्रोसेस्ड चीज और दही बेचती है। कंपनी ने कारोबार विस्तार के तहत रंजनगांव में स्टेट ऑफ द आर्ट इकाई में निवेश किया है।
(शेयर मंथन 30 नवंबर, 2022)
Add comment