
जेबी केमिकल ऐंड फार्मास्यूटिकल्स (जेबी फार्मा) को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है।
कंपनी को वेंलाफैक्सिन (Venlafaxine) हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज (ER) दवा के लिए मंजूरी मिली है। इस दवा का इस्तेमाल डिप्रेशन के इलाज में किया जाता है। यह दवा 37.5 मिली ग्राम, 75 मिली ग्राम, 150 मिली ग्राम और 225 मिली ग्राम क्षमता में उपलब्ध होगा। यह दवा ओआरओएस (OROS) यानी ऑस्मोटिक कंट्रोल्ड रिलीज ओरल डिलिवरी सिस्टम तकनीक पर आधारित है। यह एक उन्नत और प्रीसिजन कंट्रोल्ड रिलीज मैकेनिज्म है। यह जेनरिक दवा रेफरेंस लिस्टेड ड्रग (RLD) ऑस्मोटिका फार्मास्यूटिकल यूएस एलएलसी के 225 मिली ग्राम के समान है। वेंलाफैक्सिन (Venlafaxine) हाइड्रोक्लोराइड एक्सटेंडेड रिलीज (ER) की अमेरिका में सालाना बिक्री करीब 4.8 करोड़ डॉलर है। जेबी केमिकल्स का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.23%गिर कर 2,012.60 प्रति शेयर पर बंद हुआ। कंपनी की 1976 में शुरुआत हुई। कंपनी की ज्यादातर आय भारत से आती है। इसके साथ ही रूस और दक्षिण अफ्रीका कंपनी के लिए बड़े बाजार है। कंपनी अमेरिका समेत 30 देशों को फॉर्मूलेशन एक्सपोर्ट करती है। मेडिकेटेड और हर्बल दवा बनाने वाली टॉप 5 कंपनियों में से एक है।
(शेयर मंथन 30 नवंबर, 2022)
Add comment