US Market Latest Update: क्या अमेरिका में मंदी आने वाली है? क्या होगा Share Market पर असर?
अरणकल्ले : अमेरिका में मंदी की आशंका क्या भारतीय बाजार को नीचे ले जायेगी?
अरणकल्ले : अमेरिका में मंदी की आशंका क्या भारतीय बाजार को नीचे ले जायेगी?
Expert Vikas Sethi: डीबी रियल्टी कंपनी का नाम अब वेल्लोर एस्टेट हो गया है और ये कंपनी मुंबई बड़े बिल्डर्स के साथ में प्रोजेक्ट करती है। कंपनी ने हाल ही में कई बड़ी परियोजनाओं में पैसा लगाया है।
भरत बी शर्मा : मैंने इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक का स्टॉक लंबी अवधि के नजरिये से 84 रुपये के भाव पर खरीदा है। इसमें क्या करना चाहिए?
विमलेश पांडे : मुझे 2-3 स्मॉलकैप के शेयर बतायें?
शुभम तिवारी : मैंने एचडीएफसी बैंक में फ्यूचर सौदा 1630 रुपये प्रति शेयर के भाव पर लिया है?
Expert Shomesh Kumar: हमने डॉलर इंडेक्स में 102 रुपये के स्तर का लक्ष्य रखा था, वो हो गया। इसमें बाद 100 डॉलर तक तीव्र गिरावट का स्तर भी निकल गया। अब इस सूचकांक में वापसी की संभावना है कि लेकिन इसके भाव 103 रुपये स्तर के ऊपर जायेंगे। इसके बाद एक बार फिर ये नीचे की तरफ 100 डॉलर का स्तर भी तोड़ सकता है।
निप्पॉन इंडिया म्यूचुअल फंड ने अपना एक नया इंडेक्स फंड पेश किया है, जिसमें एक तरह से ऐक्टिव और पैसिव निवेश रणनीतियों का मेल है। इस फंड का नाम है निप्पॉन इंडिया निफ्टी 500 मोमेंटम 50 इंडेक्स फंड, जिसका एनएफओ 11 से 25 सितंबर 2024 तक खुला रहेगा।
Expert Shomesh Kumar: कच्चे तेल के भाव में मुझे कोई दिक्कत नजर नहीं आ रही है। इसमें 83-84 डॉलर के स्तर तक उछाल आ सकती है। लेकिन इससे ज्यादा कोई दिक्कत नहीं है। इसकी चाल ऊपर की नहीं है, नीचे की ही है। इसलिए मुझे नहीं लगता है कि 84 डॉलर के ऊपर ये नहीं टिक पायेगा।
Expert Vikas Sethi: बाजार के मौजूदा मूड को देखते हुए मुझे लगता है कि एक अच्छी चाल देखने को मिल सकती है। इसके अलावा अब निफ्टी जिन स्तरों पर है, तो उसमें एक हफ्ते में ही 400-500 अंकों की तेजी देखने को मिल रही है। इसलिए अब हल्का सा झटका भी बाजार में बड़ी गिरावट का कारण बन सकता है।
Expert Vikas Sethi: मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक में क्या करना है, ये आपके स्टॉक पर निर्भर करता है। हाल के दिनों में दमदार गुणवत्ता वाली कंपनियों के स्टॉक में भी 10-15% तक की गिरावट देखने को मिली है। इसलिए आपके स्टॉक और नजरिया कैसा है, इस पर निर्भर होगा कि आपको स्टॉक में बने रहना चाहिए या निकल जाना चाहिए।
तूना चक्रवर्ती : मैंने टाटा स्टील के 1000 शेयर 164 रुपये के भाव पर खरीदे हैं। लेने के बाद से ये स्टॉक लगातार गिर रहा है। मैं इसे 6 महीने तक होल्ड कर सकती हूँ। मुझे क्या करना चाहिए?
गर्वित मेहता : मैंने वोडाफोन आइडिया का स्टॉक 16 रुपये के भाव पर खरीदा है। इसमें क्या करना चाहिए?
Expert Vikas Sethi: मौजूदा बाजार में लगभग सभी क्षेत्रों में मूल्यांकन बहुत बढ़ गया है। लेकिन कुछ क्षेत्रों में अब भी काफी गुंजाइश है। इसमें सबसे पहले बैंकिंग क्षेत्र का नाम लिया जा सकता है। यहाँ मूल्यांकन अब भी सहज बने हुए हैं, निजी और सार्वजनिक दोनों क्षेत्रों में काफी जगह है। इनके अनुमान से कम प्रदर्शन के अपने कारण हैं और स्थिति में लगातार सुधार भी हो रहा है।
Expert Vikas Sethi: बाजार में हाल के दिनों में काफी ज्यादा तेजी देखने को मिली है। भारतीय बाजार में लगातार 12 दिनों तक हरे निशान में बंद होने का रिकॉर्ड भी बनाया है। मुझे लगता है कि भारत में खुदरा निवेशकों के पास काफी पैसा है, जिसकी वजह से बाजार झटकों से तुरंत संभल जा रहा है। लेकिन मौजूदा बाजार को देखते हुए सतर्क रहना जरूरी है।
Expert Shomesh Kumar: सोने का चार्ट देख कर पता लग रहा है कि इसकी चाल 2500 डॉलर के आसपास स्थिर हो गयी है। पिछली चर्चा में हमने इस धातु के लिए 2550 का स्तर ऊपर की तरफ और 2450 डॉलर का स्तर निर्धारित किया था। मौजूदा समय में इस नजरिये में कोई बदलाव नहीं आया है।
Expert Shomesh Kumar: आईटी क्षेत्र में अभी मेरा कोई निवेश नहीं है, लेकिन पिछली चर्चा में भी मैंने कहा था कि निफ्टी आईटी सूचकांक जैसा ढाँचा जब बनता है तो बहुत बड़ी चाल देखने को मिलती है। इस लिहाज से इसका लक्ष्य बहुत बड़ा बनेगा। लेकिन हमें एक बार में एक ही कदम चलना चाहिए क्योंकि आईटी कंपनियों के मूल्यांकन जरा भी सस्ते नहीं हैं।