शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के नतीजों से बाजार निराश

हिंदुस्तान यूनिलीवर (Hindustan Unilever) के तिमाही नतीजों से बाजार को निराशा हाथ लगी है।
एंजेल ब्रोकिंग के रिसर्च विश्लेषक वी. श्रीनिवासन के मुताबिक कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर के नतीजे निराशाजनक रहे हैं। घरेलू उपभोक्ता कारोबार में कंपनी की बिक्री की मात्रा में 5% की बढ़ोतरी हुई है, जो कि पिछले तीन सालों में सबसे कम है। हालाँकि कंपनी की कुल बिक्री साल-दर-साल 10% बढ़ कर 6434 करोड़ रुपये रही है, जबकि कंपनी के साबुनों और डिटर्जेंट की बिक्री के कम मार्जिन ने बिक्री की विकास दर 20% बढ़ायी है। कच्चे माल की लागत और विज्ञापन और प्रचार-प्रसार पर 132 करोड़ रुपये के अत्यधिक व्यय से कंपनी की ओपीएम सालाना आधार पर 122 बीपी की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा 15% बढ़ कर 871 करोड़ रुपये रहा है। ब्रोक्रिंग फर्म ने कंपनी के शेयर बारे में अपनी राय "उदासीन" रखी है।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि कारोबारी साल 2012-13 की तीसरी तिमाही में हिंदुस्तान यूनिलीवर की बिक्री और मुनाफे के आँकड़े उसकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं। बिक्री की मात्रा में 5% इजाफे की वजह से कंपनी की आय में साल-दर-साल 9.9% की बढ़ोतरी के साथ 6433.7 करोड़ रुपये रही। इस बिक्री में साबुन एवं डिटर्जेंट और पेय पदार्थ का योगदान महत्वपूर्ण रहा। इनकी बिक्री में साल-दर-साल क्रमश: करीब 20% और 18% का इजाफा हुआ। वहीं पर्सनल केयर प्रोडक्ट और फूड्स की बिक्री में बढ़ोतरी कम हुई। इनकी बिक्री में साल-दर-साल क्रमश: करीब 13% और 8% का इजाफा हुआ। कंपनी का मार्जिन 16.4% रहा, जो हमारी उम्मीद के अनुसार रहा। कंपनी ने अन्य आय 80.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 133.7 करोड़ रुपये रही है। कंपनी का मुनाफा 15.6% की बढ़ोतरी के साथ 871.4 करोड़ रुपये रहा है, जोकि हमारी उम्मीदों से कमजोर है। (शेयर मंथन, 22 जनवरी 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"