
शेयर बाजार में अशोक लेलैंड (Ashok Leyland) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 18.50 रुपये तक नीचे चला गया है, जो कि इसका 52 हफ्तों का निचला स्तर भी है। दोपहर 2:45 जे 7.44% के नुकसान के साथ यह 18.65 रुपये पर है।
जून 2013 में कंपनी के निराशाजनक बिक्री आँकड़े रहे हैं। साल-दर-साल आधार पर कंपनी की कुल बिक्री में 37% की गिरावट आयी है। (शेयर मंथन, 04 जुलाई 2013)
Add comment