
हालाँकि दिन के कारोबार की शुरुआत तो अच्छी रही, लेकिन कारोबार के आखिरी घंटों में आयी गिरावट की वजह से अमेरिकी बाजारों के सूचकांक रिकॉर्ड स्तरों से नीचे फिसल गये। कारोबार के दौरान डॉव जोंस पहली बार 16,000 का स्तर छूने में कामयाब रहा, लेकिन जल्द ही इस स्तर से नीचे फिसल गया। कारोबार के अंत में डॉव जोंस 14 अंक यानी 0.09% की हल्की बढ़त के साथ 15,976 पर रहा। नैस्डैक 37 अंक यानी 0.93% की गिरावट के साथ 3949 पर और एसऐंडपी 500 सूचकांक 7 अंक यानी 0.37% गिर कर 1792 पर बंद हुआ।
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment