
शेयर बाजार में रैनबैक्सी लेबोरेटरीज (Ranbaxy Laboratories) के शेयर भाव में गिरावट का रुख है।
बीएसई में दोपहर के कारोबार में कंपनी का शेयर 335 रुपये तक नीचे लुढ़क गया। पिछले छह कारोबारी सत्रों में कंपनी का शेयर 9% से अधिक लुढ़का है। दोपहर 1:26 बजे यह 4.58% के नुकसान के साथ 338.70 रुपये पर है।
मीडिया खबरों के मुताबिक उच्चतम न्यायालय ने मिलावटी दवा की सप्लाई के लिए रैनबैक्सी के खिलाफ नोटिस जारी किया है। खबर है कि न्यायालय ने रैनबैक्सी की कॉलेस्ट्रॉल दवा में मिलावट की वजह से दवा पर रोक लगाने के लिए नोटिस भेजा है। इस मामले में स्वास्थ्यय मंत्रालय को भी नोटिस भेजा गया है। (शेयर मंथन, 14 मार्च 2014)
Add comment