शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

ज्वेलरी (Jewellery) कंपनियों के शेयर उछले

भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) द्वारा सोने के आयात नियमों में ढ़ील देने के फैसले से शेयर बाजार में ज्वेलरी (Jewellery) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। 

आरबीआई ने 20:80 योजना के तहत सोने के आयात नियमों में नरमी बरती है। आरबीआई के इस कदम से सोना आयात करना आसान होगा।

शेयर बाजार में त्रिभुवनदास भीमजी झवेरी (TBZ) के शेयर भाव में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 1:14 बजे यह 19.99% की मजबूती के साथ 191.80 रुपये पर है।

पीसी ज्वेलर (PC Jeweller) के शेयर भाव में भी तेजी है। बीएसई में आज के शुरुआती कारोबार में कंपनी का शेयर 124.30 रुपये तक ऊपर चढ़ गया, जो इसका 52 हफ्तों का ऊपरी शिखर भी है। यह 17.42% की मजबूती के साथ 121.65 रुपये पर है। 

गीतांजलि जेम्स (Gitanjali Gems) के शेयर में भी मजबूती है। बीएसई में यह 12.58% की बढ़त के साथ 102.90 रुपये पर है। 

तारा ज्वेल्स (Tara Jewels) के शेयर में मजबूती का रुख है। बीएसई में यह 1.90% की बढ़त के साथ 107 रुपये पर है। 

विन्सम डायमंड्स ऐंड ज्वेलरी (Winsome Diamonds & Jewellery) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में कंपनी का शेयर 6.55 रुपये तक ऊपर चढ़ गया। यह 10.81% की बढ़त के साथ 6 रुपये पर है।

श्री गणेश ज्वेलरी (Shree Ganesh Jewellery) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में कंपनी के शेयर ने ऊपरी सर्किट छू लिया है। यह 5.00% की बढ़त के साथ 39.90 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 22 मई 2014) 

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"