शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शुरुआती कारोबार में एशियाई बाजारों में गिरावट, निक्केई (Nikkei) 307 अंक टूटा

लगातार दूसरे दिन गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एशियाई शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिल रही है।

अमेरिका में अगले सप्ताह होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले कल यानी बुधवार को फेडरल रिजर्व ने दिसंबर में ब्याज दरों में वृद्धि के मजबूत संकेत दिये है जिसका असर अमेरिकी बाजार सहित एशियाई बाजारों पर साफ देखने को मिल रहा है। इसके अलावा कच्चे तेल के भाव में गिरावट से भी बाजार पर दबाव बढ़ गया है। दक्षिण कोरिया के अलावा बाकी सभी बाजार लाल निशान पर है। भारतीय समय के मुताबिक करीब 8.35 बजे जापान का निक्केई (Nikkei) 307.72 अंक या 1.73% टूट कर 17,134.68 के स्तर पर आ गया है। वहीं हांग कांग का हैंग-सेंग (Hang Seng) 108.29 अंक या 0.42% की गिरावट के साथ 22,702.21 के स्तर है। दूसरी ओर चीन का शंघाई कंपोजिट (Shanghai Composite) 0.05% की मामूली कमजोरी के साथ 3,101.27 पर है। सिंगापुर का स्ट्रेट्स टाइम्स (Straits Times) की 0.46% नीचे चल रहा है। दक्षिण कोरिया का कॉस्पी (Kospi) 2.02 अंक या 0.10% ऊपर है । ताइवान का ताइवान वेटेंड ( Taiwan Weighted) 0.20% गिर कर 9,120.07 पर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 03 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"