
अमेरिकी और एशियाई बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के बाद बुधवार को सेंसेक्स ने हल्की गिरावट के साथ शुरुआत की।
मगर धीरे-धीरे सेंसेक्स ऊपर चढ़ कर सपाट स्थित में पहुँच गया। मार्च तिमाही के लिए जीडीपी आँकड़ों से पहले बाजार स्थिर नजर आ रहा है। निफ्टी में भी कोई खास परिवर्तन नहीं आया है। आज बीएसई सेंसेक्स (Sensex) मंगलवार के 31,159.40 के बंद स्तर मुकाबले 31,148.21 पर खुल कर करीब 9.45 बजे 9.63 अंक या 0.03% की मामूली गिरावट के साथ 31,149.77 पर है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) 9,636.55 पर खुल कर 4.80 अंक या 0.05% की मामूली वृद्धि के साथ 9,619.75 पर चल रहा है। इस दौरान बाजार के छोटे और मँझोले शेयर सूचकांकों में तेज कारोबार हो रहा है। बीएसई मिडकैप में 0.94% और बीएसई स्मॉल कैप में 0.86% की बढ़त है। साथ ही निफ्टी मिड 100 0.66% और निफ्टी स्मॉल 100 1.35% ऊपर हैं।
सेंसेक्स के 30 दिग्गज शेयरों में से 17 शेयर हरे और 13 लाल निशान में हैं। मजबूत शेयरों में से महिंद्रा ऐंड महिंद्रा 4.14%, पावर ग्रिड 2.08%, ल्युपिन 1.69% और गेल 1.67% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में ओएनजीसी 1.60%, इन्फोसिस 0.97%, आईटीसी 0.74%, टाटा मोटर्स 0.74% और टीसीएस 0.61% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 31 शेयरों में बढ़त है, जबकि 19 शेयर लाल निशान पर हैं, जबकि एक शेयर सपाट है। (शेयर मंथन, 31 मई 2017)
Add comment