शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) को 432.00 रुपये के लक्ष्य भाव के साथ खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) का अनुमान है कि महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल (Mahindra & Mahindra Financial) के शेयर की कीमत आने वाले 8-10 महीनों के अवधि में 432 रुपये तक जा सकती है।

यह भाव कंपनी के शेयर की मौजूदा कीमत से 20% ज्यादा है। एसएमसी ने वित्त वर्ष 2017-18 में कंपनी की 133 रुपये की प्रति शेयर बुक वैल्यू पर 30 के पी/बीवी अनुपात के मूल्यांकन पर 432 रुपये का लक्ष्य भाव तय किया है।
महिंद्रा ग्रुप की महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल में निवेश के लिए एसएमसी ने तर्क दिया है कि यह पूरे भारत में फैली एक प्रमुख गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) है। ग्रामीण और अर्ध-शहरी क्षेत्र पर केंद्रित तथा वाहनों और ट्रेक्टरों के लिए वित्त प्रदान करने वाली महिंद्रा फाइनेंशियल के पास इस क्षेत्र की बाकी एनबीएफसी कंपनियों के मुकाबले सबसे बड़ा नेटवर्क है। एसएमसी ने अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में महिंद्रा फाइनेंशियल के प्रमुख बिंदुओं पर खास नजर डाली है। ब्रोकिंग फर्म जिक्र किया है कि कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में 15-16% के रिटर्न ऑन इक्विटी और रिटर्न ऑन असेट्स (आरओए) के 3% का लक्ष्य रखा है। वहीं लोवर क्रेडिट कॉस्ट (100 आधार अंक) और परिसंपत्ति अनुपात (100 आधार अंक तक) में सुधार की उम्मीद से चालू वित्त वर्ष में आरओए में 200 आधार अंकों के सुधार की उम्मीद है। महिंद्रा फाइनेंशियल विकास अपेक्षा से बेहतर रहने पर 2016-17 की दूसरी छमाही में इक्विटी पूँजी में भी वृद्धि करेगी। कंपनी ने कार, एलएमवी, ट्रैक्टर आदि जैसे उत्पादों की सहायता से जनवरी-मार्च 2017 की तिमाही में संवितरण में 23% वृद्धि दर्ज की। इसके अलावा मार्च 2017 के अंत में कंपनी की प्रबंधन के तहत संपत्ति (एयूएम) में 14% की वृद्धि हुई, जबकि शुद्ध ब्याज मार्जिन (एनआईएम) पिछले साल की जनवरी-मार्च तिमाही में 11.24% के मुकाबले चालू वर्ष की समान अवधि में बढ़ कर 11.29% हो गया। दूसरी ओर सकल गैर परफॉर्मिंग एसेट्स (एनपीए) मार्च 2017 के अंत में कुल परिसंपत्ति की 9.00% तक घट गयी, जो अक्टूबर-दिसंबर में 11.10% थी, जबकि एनएनपीए रेशियो 5.20% के मुकाबले 3.60% रह गया। दिसंबर 2017 के अंत में 56.40% रहे एनपीए कवरेज अनुपात के मुकाबले मार्च 2017 के अंत में यह 61.80% हो गया। कंपनी के नेटवर्क के संदर्भ में एसएमसी ने जानकारी दी कि इसके 1,182 दफ्तर और उपभोक्ताओं की संख्या 47.10 लाख से अधिक है। एसएमसी ने कंपनी को ग्रामीण आवास वित्त शाखा से अगले दो सालों में 30-50% वृद्धि को बनाये रखने की उम्मीद जतायी है। (शेयर मंथन, 10 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"