शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सेंचुरी टेंक्सटाइल्स (Century Textiles) खरीदें : एसएमसी ग्लोबल (SMC Global)

एसएमसी ग्लोबल (SMC Global) ने सेंचुरी टेंक्सटाइल्स (Century Textiles) के लिए 1,090-1,100 के स्तरों पर खरीदारी करने की सलाह दी है।

ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 1,170-1,190 रुपये के स्तरों पर लक्ष्य भाव दिया है और इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 1,060 रुपये रखने के लिए कहा है। बीएसई में शुक्रवार 16 जून को सेंचुरी टेंक्सटाइल्स का शेयर 1,110.80 रुपये पर बंद हुआ। 24 जून 2016 को यह शेयर 580.20 रुपये तक नीचे गया था, जो इसका पिछले 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर है। वहीं 12 मई 2017 को इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 1,218.80 रुपये का रहा। दैनिक चार्ट में कंपनी के शेयर का 200 दिनों का एक्सपोनेंशियल मूविंग एवरेज (EMA) वर्तमान में 940.05 रुपये पर चल रहा है। एसएमसी ने अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि जैसा कि चार्ट पर देखा जा सकता है यह शेयर पिछेल 6 महीनों में 665 से 1218 के स्तर तक तेजी से चढ़ा। उसके बाद, सालाना उच्च स्तर पर इसमें मुनाफावसूली देखी गयी और इसे 1,040 के पास सहारा मिला, जो ऊपरी दिशा में (665-1218) 31.8% फिबोनैचि रिट्रेसमेंट स्तर था। इसके बाद इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया। पिछले हफ्ते, इस शेयर में 3% से अधिक की वृद्धि हुई और यह पिछले दो हफ्तों के उच्च स्तर के ऊपर बंद हुआ, जो आने वाले दिनों में इस शेयर के लिए सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाता है। (शेयर मंथन, 17 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख