शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

सपाट शुरुआत के बाद चढ़ा बाजार, सेंसेक्स खुला 32,200 के ऊपर

बुधवार को सपाट शुरुआत के बाद बाजार में बढ़त आयी और सेंसेक्स 32,000 के ऊपर पहुँच गया है।

शुरुआती घंटे में बीएसई पर टेलीकॉम, मेटल, फार्मा और ऑटो में खरीदारी और कैपिटल गुड्स तथा एफएमसीजी में कमजोरी दिख रही है। बीएसई सेंसेक्स (Sensex) ने मंगलवार के 32,158.66 के बंद स्तर की तुलना में 32,188.95 पर शुरुआत की। करीब 10.05 बजे यह 92.96 अंक या 0.29% की मजबूती के साथ 32,251.62 पर चल रहा है। वहीं एनएसई का निफ्टी 50 (Nifty 50) सपाट 10,009.25 पर खुल कर 24.35 अंक या 0.24% की बढ़त के साथ 10,117.35 पर है। इस समय छोटे-मंझोले सूचकांकों में भी तेजी है। बीएसई मिडकैप 0.44% और बीएसई स्मॉलकैप 0.36% ऊपर हैं, जबकि निफ्टी मिड100 में 0.35% और निफ्टी स्मॉल100 में 0.32% की वृद्धि है।
इस समय सेंसेक्स के 31 दिग्गज शेयरों में से 1 शेयर सपाट, 20 शेयर हरे और 10 शेयर लाल निशान में हैं। सेंसेक्स के दिग्गज शेयरों में से रिलायंस इंडस्ट्रीज 2.65%, अदाणी पोर्ट्स 1.39%, डॉ रेड्डीज 1.32% और टाटा मोटर्स 1.28% ऊपर हैं। वहीं गिरने वाले शेयरों में आईटीसी 1.68%, लार्सन ऐंड टुब्रो 0.96%, एचडीएफसी 0.62% और टाटा स्टील 0.34% नीचे चल रहे हैं। निफ्टी के 51 शेयरों में से इस समय 28 शेयरों में बढ़त है, जबकि 21 शेयर लाल निशान पर हैं। वहीं इसके 2 शेयर सपाट स्थिति में हैं। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख