शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

बाजार में मंगलवार को रही मजबूती, सेंसेक्स 455 अंक चढ़ा

शेयर बाजार ने आज सोमवार की अपनी गिरावट को पलट कर उस नुकसान की भरपाई कर ली। बीएसई का सेंसेक्स (Sensex) जहाँ सोमवार को 354 अंक या 0.49% गिरा था, वहीं आज मंगलवार को यह 455 अंक या 0.63% चढ़ा।

सेंसेक्स सोमवार के बंद स्तर 71,731 की तुलना में आज 71,971 पर खुला। हालाँकि खुलने के कुछ देर बाद ही यह नीचे 71,625 तक फिसला, पर उसके बाद यह सँभलने लगा। हालाँकि एक घंटे के कारोबार के बाद यह एक बार फिर से कमजोर पड़ा, लेकिन इस बार लाल निशान में जाने से बचते हुए यह फिर से सँभला और उसके बाद दिन भर मजबूत बना रहा। अंतिम घंटे में ही यह 72,261 की ऊँचाई तक जाने के बाद अंत में 72,186 पर बंद हुआ।
एनएसई के निफ्टी-50 में भी इसी तरह की चाल देखने को मिली। यह 21,825 पर खुलने के बाद 21,738 तक गिरा और फिर 21,951 तक चढ़ने के बाद 21,929 पर बंद हुआ। इसमें 157.70 अंक या 0.72% की मजबूती रही। निफ्टी-50 के शेयरों में से 36 ऊपर चढ़े, जबकि 14 शेयर लाल निशान में रहे।
आज बाजार को मजबूती देने में आईटी क्षेत्र के शेयरों की बड़ी भूमिका रही। निफ्टी आईटी (Nifty IT) में 2.92% की जोरदार तेजी दिखी और यह 38,246 पर बंद हुआ। आज इसने 52 सप्ताह की अपनी नयी ऊँचाई (52 week high) को छुआ।
हालाँकि निफ्टी बैंक (Nifty Bank) आज पूरे दिन कमजोर बना रहा। यह 45,891 पर शुरुआत करने के बाद तुरंत ही फिसलने लगा और 45,527 पर इसका आज का निचला स्तर रहा। दिन में सँभलने की इसने कई बार कोशिशें कीं, लेकिन बिकवाली के दबाव में बार-बार फिसलता रहा। अंत में यह 135 अंक या 0.29% की गिरावट के साथ 45,691 पर बंद हुआ।
हालाँकि दिलचस्प यह रहा कि निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 50 अंक या 0.24% की मजबूती रही और यह 20,365 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 6 फरवरी 2024)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"