शेयर मंथन में खोजें

आईटीसी (ITC) ने बंद की सिगरेट फैक्ट्री, शेयर कमजोर

आईटीसी (ITC) को स्वास्थ्य चेतावनी के नियम से संबंधित अनिश्चितताओं पर स्पष्टता सामने आने तक अपनी सिगरेट फैक्ट्रियाँ बंद करनी पड़ी हैं।

कंपनी को 1 अप्रैल 2016 से मजबूरन यह उदम उठाना पड़ा है। इसके बाद कंपनी के शेयर में गिरावट आयी है।

बीएसई में आईटीसी का शेयर शुक्रवार के 336.00 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज सोमवार को गिरावट के साथ 327.00 पर खुला। कारोबार के दौरान इसका उच्च स्तर 333.00 रुपये और निचला स्तर 325.90 रुपये रहा। शुरुआती कारोबार से यह लाल रेखा के नीचे ही रहा। कारोबार समाप्ति के समय कंपनी के शेयर में 5.05 रुपये (1.50%) की कमजोरी के साथ 331.10 रुपये पर सौदे हो रहे थे। (शेयर मंथन, 04 अप्रैल 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख