
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने टाटा स्टील (Tata Steel) के एक नये अस्पताल का उद्घाटन किया है।
4.5 एकड़ में फैला टाटा स्टील का 100 बिस्तरों वाला यह सुपर स्पेशलिटी आई केयर हॉस्पिटल ओडिशा में गंजम जिले के समरझोला गाँव में स्थित है, जिसे तैयार करने में 42.3 करोड़ रुपये की लागत आयी है। इस अस्पताल की देखरेख तमिलनाडु स्थित शंकर आई हॉस्पिटल करेगा। अस्पताल में 5 ऑपरेशन थिएटर और 12 रोगी कमरों के अलावा 6 वार्ड भी हैं।
बीएसई में टाटा स्टील का शेयर शुक्रवार के 334.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज कमजोरी के साथ 329.50 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर 10.70 रुपये या 3.19% की गिरावट के साथ 324.25 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसका उच्च स्तर 364.15 रुपये और निचला स्तर 200.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2016)
Add comment