
आईटीसी ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी ने शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी ने बोनस शेयर के तौर पर 1 रुपये के मूल कीमत के 402,66,57,100 साधारण शेयरों का आवंटन किया है। बीएसईम में आईटीसी के शेयर आज गरुवार को बढ़त के साथ 244.05 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 248.20 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर 243.90 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 3.25 बजे कंपनी के शेयर 3.15 रुपये या 1.30% की बढ़त के साथ 246.35 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 07 जुलाई 2016)
Add comment