शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : गोदरेज कंज्यूमर, पिरामल इंटरप्राइजेज, टाटा इन्वेस्टमेंट, टोरेंट पावर और सन फार्मा

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें गोदरेज कंज्यूमर, रामल इंटरप्राइजेज, टाटा इन्वेस्टमेंट, टॉरेंट पावर और सन फार्मा शामिल हैं।

विम प्लास्ट : कंपनी के लाभ में 43.6% और आमदनी में 14.5% की बढ़त हुई है।
हाइटेक प्लास्ट : हाइटेक प्लास्ट के तिमाही लाभ में 11.4% और कुल तिमाही आमदनी में 42.2% की बढ़त हुई है।
टाटा इन्वेस्टमेंट : कंपनी के लाभ में 7.1% और आमदनी में 4.1% की गिरावट हुई है।
टोरेंट पावर : टॉरेंट पावर का तिमाही लाभ 224 करोड़ रुपये से घट कर 46.4 करोड़ रुपये रह गया।
ईआईएच : कंपनी को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 12.2 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी को 21.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था।
एचईजी : कंपनी का तिमाही घाटा 7.1 करोड़ रुपये से बढ़ कर 28.9 करोड़ रुपये हो गया।
गोदरेज कंज्यूमर : गोदरेज कंज्यूमर की सहायक कंपनी ने हेयर क्रिडेन्शियल की 100% खरीद ली है।
सन फार्मा : सन फार्मा को मधुमेह दवा मेटफोर्मिन हाइड्रोक्लोराइड के लिए यूएसएफडीए की मंजूरी मिल गयी है।
पिरामल इंटरप्राइजेज : कंपनी को अपनी ऋण सीमा बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।
एलऐंडटी इन्फोटेक : कंपनी ने पेगासिस्टम्स के साथ रणनीतिक साझेदारी समझौता किया है। (शेयर मंथन, 03 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख