शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : भारत फोर्ज, थॉमस कुक, सीमेंस, फाइजर, गति और पीसी ज्वेलर

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें भारत फोर्ज, थॉमस कुक, सीमेंस, फाइजर, गति और पीसी ज्वैलर शामिल हैं।

भारत फोर्ज : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
सीमेंस : कंपनी के तिमाही लाभ में 22.8% की गिरावट और आमदनी में 10.2% की बढ़त हुई है।
थॉमस कुक : कंपनी के तिमाही लाभ में 55.8% की वृद्धि हुई और इसका लाभ 62 करोड़ रुपये रहा।
किर्लोस्कर ऑयल : वित्त वर्ष 2015-16 की पहली तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में कंपनी के लाभ में 40.7% की वृद्धि हुई है।
गति : कंपनी के तिमाही लाभ में 20.5% और आमदनी में 2.2% की बढ़त हुई है।
फाइजर : फाइजर आज अपने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित करेगी।
एनडीटीवी : मीडिया कंपनी एनडीटीवी भी आज ही अपने तिमाही नतीजे पेश करेगी।
दीपक फर्टिलाइजर : कंपनी नाइट्रिक एसिड उत्पादन क्षमता को बढ़ाने के लिए 550 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
पीसी ज्वेलर : पीसी ज्वैलर ने दिल्ली में अपना एक नया शॉरूम खोला है।
जेएमटी ऑटो : कंपनी 2 रुपये वाले प्रत्येक शेयर को 1 रुपये प्रति वाले 2 शेयरों में विभाजित करेगी। (शेयर मंथन, 05 अगस्त 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख