शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : ऐक्सिस बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, हैटसन एग्रो और कैन फिन होम्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें ऐक्सिस बैंक, आरती इंडस्ट्रीज, हैवेल्स इंडिया, हैटसन एग्रो और कैन फिन होम्स शामिल हैं।


हैवेल्स इंडिया : हैवेल्स इंडिया आज अपने सितंबर में समाप्त हुई तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित करेगी।
जेनसर टेक : कंपनी के तिमाही लाभ में 2.7% की गिरावट और आमदनी में 2% की बढ़त हुई है।
कैन फिन होम्स : कैन फिन होम्स आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
लक्ष्मी विलास बैंक : बैंक के निदेशक मंडल ने क्यूआईपी निर्गम के जरिये इक्विटी जारी करने की मंजूरी दे दी है।
ऐक्सिस बैंक : ऐक्सिस बैंक ने एमसीएलआर में 5 आधार अंको की कटौती की है।
श्रीराम ईपीसी : कंपनी को कर्नाटक जल प्राधिकरण से 61 करोड़ रुपये से अधिक का ठेका मिला है।
आरती ड्रग्स : कंपनी 3.6 लाख शेयरों को 750 रुपये प्रति शेयर की दर से वापस खरीदेगी।
आरती इंडस्ट्रीज : आरती इंडस्ट्रीज ने 12 लाख शेयरों को 800 रुपये प्रति खरीदने के लिए मंजूरी दे दी है।
हैटसन एग्रो : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजों की घोषणा करेगी।
पिल इटालिका : प्रमोटरों को वारंट करने पर विचार करने के लिए कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 25 अक्तूबर को होगी। (शेयर मंथन, 18 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख