शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) ने खरीदी इस कंपनी की पूरी हिस्सेदारी

शुक्रवार को जुआरी ग्लोबल (Zuari Global) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।

इस बैठक में 4 अक्टूबर, 2016 को अधिग्रहित की गयी होरिजोनव्यु डेवलपर्स के 10 रुपये प्रति के 10,000 इक्विटी शेयरों (संपूर्ण हिस्सेदारी) अधिग्रहित करने का प्रस्ताव मान्य किया गया। होरिजोनव्यु डेवलपर्स जुआरी इन्वेसमेंट्स की सहायक कंपनी है।
शुक्रवार को बीएसई में जुआरी ग्लोबल का शेयर 3.10 रुपये या 2.63% की गिरावट के साथ 114.75 रुपये पर बंद हुआ था। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 136.00 रुपये और निचला स्तर 78.05 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 अक्तूबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख