शेयर मंथन में खोजें

एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर (MBL Infrastructures) को इस शहर में मिला ठेका

एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर को महाराष्ट्र में ठेका मिला है।

कंपनी को यह ठेका भारतीय राष्ट्रिय राजमार्ग प्राधिकरण से महाराष्ट्र में एनएच-6 के सेक्शन तारसेड़- फग्ने को चार लेन करने के लिए मिला है। कंपनी इसे हाईब्रिड वार्षिक मोड में एनएचडीपी फेज IV के तहत कार्यान्वित करेगी। निर्माण के दौरान परियोजना का 40% यानी 408.40 करोड़ रुपये एनएचएआई द्वारा वित्तपोषित किया जाएगा और बचा हुआ 60% यानी 612.60 करोड़ रुपये कंस्शेनर द्वारा जुटाया जायेगा। बीएसई में एमबीएल इन्फ्रास्ट्रक्चर का शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ 97.55 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान यह शेयर 100.50 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 95 रुपये तक फिसला। अंत में 0.70 रुपये या 0.70% की कमजोरी के साथ 98.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख