शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अशोक लेलैंड, आईसीआईसीआई बैंक, भारत फोर्ज, बीएचईएल और ब्रिटानिया

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें अशोक लेलैंड, आईसीआईसीआई बैंक, भारत फोर्ज, बीएचईएल और ब्रिटानिया शामिल हैं।

बीएचईएल : कंपनी आज अपने तिमाही नतीजे घोषित करेगी।
ईक्लर्क्स सर्विसेज : कंपनी के तिमाही लाभ में 64.23% और आमदनी में 5.91% की बढ़त हुई है।
अशोक लेलैंड : अशोक लेलैंड आज जुलाई-सितंबर की तिमाही के वित्तीय आँकड़ों की घोषणा करेगी।
स्किपर : केयर ने लंबी अवधि बैंक सुविधाओं को केयरए+ से केयरए+, अल्पावधि बैंक सुविधों की रेटिंग्स केयर ए1 से केयरए+ और 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्रों की रेटिंग्स केयर ए1 से केयर ए1+ कर दिया है।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : बैंक ने इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया को वरीयता के आधार पर 300 करोड़ रुपये के इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
ईआईडी पेर्री : कंपनी को वित्त वर्ष 2015-16 की दूसरी तिमाही में हुए 4 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में 126.2 करोड़ रुपये का लाभ हुआ है।
आईसीआईसीआई बैंक : बैंक का तिमाही लाभ 2.4% बढ़ कर 3,102 करोड़ रुपये रहा।
भारत फोर्ज : भारत फोर्ज आज चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के वित्तीय आँकड़े प्रस्तुत करेगी।
ब्रिटानिया : कंपनी का तिमाही लाभ 221.1 करोड़ रुपये से 5.8% बढ़ कर 234 करोड़ रुपये रहा।
टाटा मेटालिक्स : कलकत्ता उच्च न्यायालय ने टाटा मेटालिक्स डीआई पाइप्स के इसके साथ विलय को मंजूरी दे दी। (शेयर मंथन, 08 नवंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख