
यस बैंक (Yes Bank) 10,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बैंक यह राशि ग्रीन इन्फ्रा बॉन्ड जारी करके जुटायेगा। इन बॉन्डों को जारी करने पर 23 दिसंबर या उसस् पहले विचार किया जायेगा।
बीएसई में यस बैंक का शेयर गुरुवार के 1,186.45 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 1,190.10 रुपये पर खुला है। करीब साढ़े 10 बजे बैंक के शेयर में 2.30 रुपये या 0.19% की मामूली बढ़त के साथ 1,188.75 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में यस बैंक के शेयर का उच्च स्तर 1,450 रुपये और निचला स्तर 632.25 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 दिसंबर 2016)
Add comment