शेयर मंथन में खोजें

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) इस कंपनी में करेगी निवेश

अबान ऑफशोर (Aban Offshore) ने निदेशक मंडल ने शुक्रवार को अपनी बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया।

निदेशक मंडल ने एक नयी कंपनी अबान ड्रिलिंग में 49% तक के निवेश करने का निर्णय लिया। यह निवेश 31 दिसंबर या उससे पहले संपन्न होगा।
बीएसई में अबान ऑफशोर का शेयर शुक्रवार को 5.00 रुपये या 2.05% की कमजोरी के साथ 238.80 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 286.00 रुपये और निचला स्तर 142.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख