शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

तो ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments) ने किया इतने शेयरों का आवंटन

ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स (Tube Investments) ने इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।

कंपनी ने शनिवार को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत 2 रुपये प्रति वाले 27,248 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है। इनमें 12,920 शेयरों को 56.80 रुपये के भाव पर, 9,000 शेयरों को 140.05 रुपये के भाव पर, 3,984 शेयरों को 143.10 रुपये के भाव पर और 1,344 शेयरों को 44.45 रुपये के भाव पर आवंटित किया गया है।
बीएसई में ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स का शेयर शुक्रवार को 16.80 रुपये या 2.97% की मजबूती के साथ 582.45 रुपये पर बंद हुआ। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्च स्तर 685.00 रुपये और निचला स्तर 352.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 17 दिसंबर 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख