
वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India) 15,000 करोड़ रुपये जुटायेगा।
बैंक के केंद्रीय बोर्ड ने एफपीओ / राइट्स ईश्यू / ईएसपीएस / ईएसओएस / क्यूआईपी / एडीआर / जेडीआर के जरिये यह धनराशि प्राप्त करने का निर्णय लिया।
बीएसई में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का शेयर बुधवार के 277.40 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 278.80 रुपये पर खुला और लगातार गिरा है। करीब 11.40 बजे बैंक का शेयर 0.90 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 276.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2017)
Add comment