
सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने अपनी 4 नयी शाखाएँ खोली हैं।
सिटी यूनियन बैंक की यह शाखाएँ मदुरै, नागापट्टिनम और उथिरामेरुर में स्थित हैं।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर बुधवार के 143.90 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज बढ़त के साथ 145.00 रुपये पर खुला। 145.95 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ने के बाद कारोबार के अंत में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 1.40 रुपये या 0.97% की गिरावट के साथ 142.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2017)
Add comment