शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : एलआईसी हाउसिंग, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईडीएफसी बैंक, टीसीएस और एनटीपीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें एलआईसी हाउसिंग, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, आईडीएफसी बैंक, टीसीएस और एनटीपीसी शामिल हैं।

एलआईसी हाउसिंग - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.1% की वृद्धि के साथ 529.2 करोड़ रुपये रहा।
पर्सिस्टेंट सिस्टम्स - पर्सिस्टेंट सिस्टम्स का चौथी तिमाही का लाभ 11% की गिरावट के साथ 72.7 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल - कंपनी का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 32.4% घट कर 278.2 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल - तिमाही आधार पर आईसीआईसीआई प्रुडेंशियल का शुद्ध लाभ 9.2% घट कर 408.2 करोड़ रुपये रह गया।
स्वराज इंजन - कंपनी के तिमाही मुनाफे में 29.7% और कुल आमदनी में 41.1% की बढ़ोतरी हुई।
आईडीएफसी बैंक - आईडीएफसी बैंक का तिमाही लाभ सालाना आधार पर 6.6% बढ़ कर 176 करोड़ रुपये रहा।
सुजलॉन एनर्जी - कंपनी ने एफसीसीबी धारकों को 1,67,50,807 शेयर आवंटित किये।
टीसीएस - टीसीएस ने 08 मई को शेयरों का वापस खरीद के लिए तय किया।
अदाणी पोर्ट्स - अदाणी पोर्ट्स ने फ्रांसिसी कंपनी के साथ साझा उद्यम समझौता किया है।
एनटीपीसी - कंपनी ने मसाला बॉन्ड से 2,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख