शेयर मंथन में खोजें

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : जुबिलेंट लाइफसाइंसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, पेट्रोनेट एलएनजी और बजाज फाइनेंस

खबरों के कारण जो शेयर आज के कारोबार में नजर में रहेंगे उनमें जुबिलेंट लाइफसाइंसेज, कोटक महिंद्रा बैंक, भारती एयरटेल, पेट्रोनेट एलएनजी और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

जुबिलेंट लाइफसाइंसेज - एनजीटी ने कंपनी की गजरौला स्थित सभी इकाइयों में दोबारा संचालन शुरू करने की मंजूरी दे दी।
कोटक महिंद्रा बैंक - कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरधारकों ने विदेशी निवेश सीमा बढ़ा कर 49% करने की मंजूरी दे दी।
भारती एयरटेल - तिमाही दर तिमाही आधार पर भारती एयरटेल का मुनाफा 25.9% घट कर 373.4 करोड़ रुपये रहा।
पेट्रोनेट एलएनजी - तिमाही दर तिमाही आधार पर पेट्रोनेट एलएनजी का शुद्ध लाभ 18.4% बढ़ कर 470.8 करोड़ रुपये हो गया।
एलेम्बिक - कंपनी को 1.5 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले वित्त वर्ष 2016-17 की अंतिम तिमाही में 2.8 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
गुजरात मिनरल - गुजरात मिनरल का तिमाही शुद्ध लाभ 39.5 करोड़ रुपये के मुकाबले 90 करोड़ रुपये रहा।
इंटरग्लोब एविएशन - इंटरग्लोब एविएशन का तिमाही मुनाफा सालाना आधार पर 24.6 करोड़ रुपये घट कर 440.2 करोड़ रुपये रह गया।
देना बैंक - देना बैंक का तिमाही घाटा 326.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 575.3 करोड़ रुपये हो गया।
बजाज फाइनेंस - आईएफसी बजाज फाइनेंस में डिबेंचरों के जरिये 15 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी।
फ्यूचर एंटरप्राइजेज - फ्यूचर एंटरप्राइजेज ने 50 करोड़ रुपये के डिबेंचर आवंटित किये। (शेयर मंथन, 10 मई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख