
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) के निदेशक मंडल ने 31 मार्च 2018 तक 9,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना को मंजूरी दे दी है।
इसमें 6,000 करोड़ रुपये इक्विटी पूँजी और बाकी 3,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त टीयर 1 पूँजी उपकरणों के माध्यम से हासिल किये जायेंगे।
बीएसई में बैंक ऑफ बड़ौदा का शेयर 179.80 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सपाट 180.00 रुपये पर खुला और शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान पर आ गया। 174.70 रुपये के निचले स्तर को छूने के बाद करीब पौने 3 बजे बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 4.70 रुपये या 2.61% की कमजोरी के साथ 175.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 29 मई 2017)
Add comment