शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

8% से अधिक चढ़ा सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) का शेयर

सास्केन टेक्नोलॉजीज (Sasken Technologies) का शेयर 8% से अधिक की मजबूती के साथ 52 हफ्तों के शिखर तक चढ़ा।

सास्केन टेक्नोलॉजीज के प्रबंधन ने जानकारी दी है कि कंपनी अपने संचार कारोबार के अलावा विस्तार योजना के तहत दूसरे क्षेत्रों में भी प्रवेश करेगी। इनमें मोटर वाहन इलेक्ट्रॉनिक्स, सेमीकंडक्टर्स, संचार, औद्योगिक स्वचालन और उपभोक्ता सेक्टर पर ध्यान दिया जायेगा।
बीएसई में सास्केन टेक्नोलॉजीज का शेयर 412.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 417.40 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान 466.85 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयर में 8.87% की बढ़त के साथ 449.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 21 जून 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख