शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

एशियन ग्रेनिटो (Asian Granito) ने पेश की नयी टाइल रेंज

एशियन ग्रेनिटो इंडिया (Asian Granito lndia) ने नयी टाइलें लॉन्च की है।

कंपनी की नयी टाइल रेंज "रेनबो ग्लिट्ज" में सजावटी वॉल टाइल, चीनी मिट्टी से तैयार पॉलिश टाइल और एलिवेशन टाइल शामिल हैं। बीएसई में कंपनी का शेयर शुक्रवार को 4.65 रुपये या 1.02% की मजबूती के साथ 402.45 रुपये पर बंद हुआ। वहीं इसके 52 हफ्तों का उच्च स्तर 470.00 रुपये और निचला स्तर 175.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख