शेयर मंथन में खोजें

रिलायंस जियो (Reliance Jio) का नया ऑफर, 399 रुपये में 3 महीने तक असीमित डेटा

reliance jio logo

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने एक नया ऑफर शुरू किया है।

नये ऑफर में जियो प्राइम सदस्य 399 रुपये में असीमित सेवाओं का आनंद ले सकते हैं, जिसमें असीमित डेटा इंटरनेट शामिल है। नयी योजना 11 जुलाई से प्रभावी है, जिसका लाभ नेटवर्क के नये और मौजूदा उपभोक्ता उठा सकते हैं। 399 रुपये में उपभोक्ताओं को प्रति दिन 1 जीबी डेटा तक 4जी की गति पर इसके बाद 128 केबीपीएस की गति पर असीमित नेट, लोकल-एसटीडी और राष्ट्रीय रोमिंग वॉयस कॉल्स तथा असीमित राष्ट्रीय एसएमएस सुविधा मिलेगी।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 1,495.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 1,498.80 रुपये पर खुला। 1524.50 रुपये का उच्च स्तर छूने के बाद करीब 12.10 बजे कंपनी का शेयर 9.85 रुपये या 0.66% की बढ़त के साथ 1,505.05 साथ रुपये पर है। (शेयर मंथन, 12 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख