
बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सेवा कंपनी इन्फोसिस (Infosys) का मुनाफा अप्रैल-जून 2017 में बढ़ा है।
कंपनी को इस तिमाही में 3,483 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि में हुए 3,436 करोड़ रुपये से 1.36% अधिक है। इस दौरान इन्फोसिस की कुल आमदनी भी 17,535 करोड़ रुपये से 2.03% अधिक 17,892 करोड़ रुपये हो गयी। हालाँकि कंपनी का डॉलर संबंधित शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 0.4% घट कर 54.1 करोड़ डॉलर रहा। वहीं साल-दर-साल आधार पर यह 5.8% अधिक है। उधर बीएसई में इन्फोसिस का शेयर 976.30 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 1,000.00 रुपये पर खुला और अपने एक महीने के उच्च स्तर (1,006.65) तक ऊपर चढ़ा। करीब पौने 11 बजे यह 8.55 रुपये या 0.88% की मजबूती के साथ 984.84 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 14 जुलाई 2017)
Add comment