गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने इक्विटी शेयरों का आवंटन किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक की आवंटन समिति ने 5 रुपये प्रति वाले 1,00,175 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया, जिससे इसकी शेयर पूँजी बढ़ कर 1,08,23,52,230 रुपये हो गयी।
बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 505.15 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 510.60 रुपये पर खुला और 513.50 रुपये के उच्च स्तर तक ऊपर गया। कारोबार के अंत में यह 5.80 रुपये या 1.15% की मजबूती के साथ 510.95 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2017)
 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						 
						
Add comment