शेयर मंथन में खोजें

आईटीसी (ITC) ने बढ़ाये सिगरेट के दाम

एफएमसीजी प्रमुख और सिगरेट निर्माता कंपनी आईटीसी (ITC) ने सिगरेट के दाम बढ़ा दिये हैं।

सिगरेट की कीमतों को प्री-जीएसटी स्तर पर लाने के लिए जीएसटी काउंसिल द्वारा इस पर सेस बढ़ाने के कारण कंपनी ने यह निर्णय लिया है। आईटीसी ने अपने तीन प्रमुख सिगरेट ब्रांड गोल्ड फ्लेक किंग्स, क्लासिक रिच और नेवी कट फिल्टर महंगी की है।
उधर बीएसई में आईटीसी के शेयर ने 288.50 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 289.95 रुपये पर शुरुआत की है। करीब साढ़े 11 बजे यह 4.65 रुपये या 1.61% की बढ़त के साथ 293.15 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 24 जुलाई 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख