शेयर मंथन में खोजें

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने वीडियोकॉन को दिया 1,440 करोड़ रुपये का प्रस्ताव

क्रॉम्पटन ग्रीव्स (Crompton Greaves) ने वीडियोकॉन को इसके घरेलू उपकरणों के ब्रांड केनस्टार को खरीदने के लिए 1,440 करोड़ रुपये का प्रस्ताव दिया है।

वीडियोकॉन ने 1995 में शुरू किये गये इस ब्रांड को अपना ऋण घटाने के लिए बेचने का निर्णय लिया था। कंपनी पर 40,000 करोड़ रुपये का कर्ज है। उधर बीएसई में क्रॉम्पटन ग्रीव्स का शेयर 215.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले 217.00 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10 बजे यह 1.00 रुपये या 0.46% की बढ़त के साथ 216.20 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 अगस्त 2017)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख