
ग्लेनार्क फार्मा (Glenmark Pharma) को अमेरिकी दवा नियामक यूएसएफडीए ने मंजूरी दे दी है।
कंपनी को ट्रायमसिनोलोन एसीटोनिड ऑइंटमेंट यूएसपी 0.1% के लिए मंजूरी मिली, जो कि मिलान फार्मा के केनालोग ऑइंटमेंट का जेनेरिक वर्जन है। दूसरी ओर बीएसई में ग्लेनार्क फार्मा का शेयर मंगलवार के 601.40 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 610.00 रुपये पर खुला है। करीब 11.40 बजे ग्लेनार्क फार्मा का शेयर 3.80 रुपये या 0.63% की मजबूती के साथ 605.20 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 23 अगस्त 2017)
Add comment